मुख्यमंत्री को किसान मित्र ने भेंट किए पांच कटहल

मुख्यमंत्री को किसान मित्र ने भेंट किए पांच कटहल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को आज सरगुजा जिले के ग्राम ससौली (विकासखण्ड-लुण्ड्रा) के समाधान शिविर से अगले पड़ाव के लिए रवाना होने के पहले वहां के एक किसान श्री सुखसागर राम ने पांच ताजा कटहल भेंट किए। उन्होंने मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर के पास पहुंचकर कटहल के साथ मुनगा भी भेंट किया। सहज-सरल स्वभाव के किसान की इस आत्मीयता से मुख्यमंत्री काफी प्रभावित हुए।  उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा और जशपुर के पहाड़ी इलाकों में कटहल की भरपूर पैदावार होती है। ससौली के किसान श्री सुखसागर राम ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी बाड़ी में कटहल के दो पेड़ हैं। इसके अलावा तीन एकड़ खेत भी है, जिस पर वे धान, गन्ना और गेहंू की खेती करते हैं। श्री सुखसागर ने डॉ. सिंह को यह भी बताया कि राज्य सरकार ने उन्हें ग्राम ससौली में ’किसान मित्र’ के रूप में कृषि विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार की भी जिम्मेदारी दी है। डॉ. सिंह ने इस पर खुशी जतायी और किसान मित्र को अपनी शुभकामनाएं दी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.