मध्य प्रदेश : वोटिंग खत्म, कोलारस में 70.40 और मुंगावली में 77.05 फीसदी मतदान

मध्य प्रदेश : वोटिंग खत्म, कोलारस में 70.40 और मुंगावली में 77.05 फीसदी मतदान
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिये मतदान खत्म हो गया. दोनों जगहों पर बड़ी तादाद में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कोलारस में 70.40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, 2013 में ये आंकड़ा 72.82 था, जबकि मुंगावली में इस बार 77.05 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला 2013 में यहां 77.35 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला था. चुनाव का नतीजा 28 को आएगा.

कोलारस के मतदाताओं ने 13 और मुंगावली में उन्होंने 22 उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में बंद कर दिया. 575 बूथों में 3000 कर्मचारी तैनात थे, जहां दिगोड़ा में उन्हें थोड़ी झड़प देखनी पड़ी तो बूथ नंबर 57 में पर्ची पर बीजेपी के निशान को लेकर प्रदर्शन हुआ. कुछ बूथों पर ईवीएम खराब होने से भी मतदान रुका रहा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने कहा, ‘ईवीएम, सीयू, बीयू वीवीपैट सब मिलाकर 18 के करीब कोलारस में, 17 मशीनें मुंगावली में खराब हुई जिनको समय पर ठीक किया गया, कोलारस में 20-30 मिनट का वक्त मिला, सब सुचारू हो गया.

इन दोनों ही सीटों पर फैसला राज्य की राजनीति पर पड़ सकता है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सीधी चुनौती दे रहे हैं जिन्होंने 40 से ज्यादा रैलियां कीं, वहीं सिंधिया ने 75 रैलियों को संबोधित कर अपने संसदीय क्षेत्र का किला बरकरार रखने में खुद को झोंक दिया. कांग्रेस को दोनों सीटों पर जीत की उम्मीद है तो वहीं बीजेपी को 28 का इंतज़ार.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.