तीन देशों की विदेश यात्रा के बाद भारत पहुंचे पीएम मोदी

तीन देशों की विदेश यात्रा के बाद भारत पहुंचे पीएम मोदी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

ओमान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की विदेश यात्रा खत्म कर भारत पहुंच गए हैं। मोदी एयर इंडिया के विशेष विमान से सोमवार शाम पालम एयरपोर्ट पहुंचे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया। अपनी यात्रा के अंतिम चरण ओमान में पीएम मोदी ने दो दिन गुजारे।

ओमान यात्रा के दौरान पीएम कई साल पुराने शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्‍होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह सुल्तान कबूस मस्जिद पहुंचे। मंदिर-मस्जिद दौरे से पहले उन्‍होंने ओमान के अंतरराष्‍ट्रीय संबंध एवं सहयोग मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद असद बिन तारिक अल सैद से मुलाकात की। वह ओमान की बिजनेस मीटिंग में भी शामिल हुए। दोनों देशों के बीच कुछ समझौते भी हुए हैं।

पीएम मोदी को अपने बीच देख भारतीय समुदाय में जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिला। शिव मंदिर के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि पीएम मोदी ने भी उन्‍हें निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। लोग उनसे हाथ मिलाने और छूने की कोशिश करते भी नजर आए। आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने अबु धाबी में पहले मंदिर की शिलान्‍यास रखी थी। वह यूएइ का पहला हिंदू मंदिर होगा।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.