राष्ट्रपति कोविंद द्वारा नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण
चित्रकूट : राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज सतना जिले के चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान परिसर के आरोग्यधाम में राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर ग्राम स्वावलंबन प्रदर्शनी में दीनदयाल शोध संस्थान के विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन भी किया।
राष्ट्रपति श्री कोविंद ने परिसर के ई-रिक्शा (बैटरी चलित गोल्फ कार्ट) में बैठकर हेलीपैड से आरोग्य धाम स्थित कार्यक्रम स्थल तक भ्रमण किया। राष्ट्रपति ने प्रतिमा अनावरण स्थल पर आयोजित स्वावलंबन प्रदर्शनी में रेखांकित नाना जी के जीवन दर्शन को सराहा। प्रदर्शनी में संस्थान की कार्य-पद्धति, किसानों की आत्म-निर्भरता, फसलों की जैव-विविधता, मीठा जल मोती संवर्धन, अलाभकारी जोत को लाभकारी जोत बनाने की समेकित खेती पद्धति, वैकल्पिक उद्यमिता और स्थानीय संसाधनों से रोजगार के अवसर, संस्कारित शिक्षा, आजीवन स्वास्थ्य संवर्धन की विशेषज्ञताओं को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रपति को पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतीकात्मक प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेंट की गयी।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री ओपी कोहली, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद, कुलपति श्री नरेशचंद्र गौतम, सांसद श्री प्रभात झा, श्री गणेश सिंह एवं श्री भैरो प्रसाद मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन उपस्थित थे।
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने चित्रकूट में की राष्ट्रपति की अगवानी
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का आज पूर्वान्ह 11.30 बजे चित्रकूट आगमन हुआ। राज्यपाल श्री ओ.पी.कोहली एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हेलीपेड पर राष्ट्रपति श्री कोविंद की अगवानी की और पुष्पहारों से उनका आत्मीय स्वागत किया।
हेलीपैड पर केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद, जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, उत्तरप्रदेश शासन के मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, श्री मन्नूलाल कोरी, राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा, सांसद श्री गणेश सिंह, श्री भैरों प्रसाद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा सिंह सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया।a