ममता बनर्जी के खिलाफ FIR दर्ज, तृणमूल कांग्रेस ने किया असम पुलिस पर प्रहार

ममता बनर्जी के खिलाफ FIR दर्ज, तृणमूल कांग्रेस ने किया असम पुलिस पर प्रहार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कोलकाता : असम के दिसपुर थाना में असम श्रमिक उन्नयन परिषद के अध्यक्ष प्रदीप कलिता ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है। बुधवार को वीरभूम जिले के आमोदपुर में आयोजित जनसभा में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी)के खिलाफ टिप्पणी करने पर प्रदीप कालिता ने पुलिस से शिकायत की।

सभा में ममता बनर्जी ने कहा था कि बंगाल से काफी संख्या में लोग असम में नौकरी करते हैं। नेशनल रजिस्टर आफ सिटीजन की आड़ में सरकार वहा जीविका चला रहे लोगों को खदेड़ना चाहती है। ममता ने केंद्र की भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि वह आग से न खेलें। पूरे देश में अशाति न फैलाएं। यदि लोगों को जबरदस्ती वहा से हटाया गया, तो हम भी इसका मुहतोड़ जवाब देंगे।

उन्होंने कहा कि असम बंगाल की सीमा से सटा हुआ है। किसी प्रदेश में अशाति का प्रभाव पड़ोसी राज्य पर भी पड़ेगा। सभी राज्यों को कोशिश करनी चाहिए कि शाति बनी रहे। केंद्र में भाजपा सरकार के पास कोई काम नहीं रह गया है। वह पूरे देश को अशाति की आग में झोंकना चाहती है। एक भारतीय होने के नाते हमें पूरे देश में कहीं भी काम करने का संविधानिक अधिकार है। इसे लेकर असम श्रमिक उन्नयन परिषद के अध्यक्ष ने ममता के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.