नये साल पर पिकनिक मनाने जा रहे बच्चों से भरी नाव नदी में पलटी, 3 की मौत
पटना: बिहार के भागलपुर में नये साल के मौके पर पिकनिक मनाने जा रहे नौ बच्चे नदी में डूब गए. इस हादसे के बाद 6 बच्चों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि अभी भी तीन बच्चों की तलाश जारी है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर बच्चों की तलाश कर रही है.
भागलपुर में रजंदीपुर गंगा घाट से नाव पर सवार होकर पिकनिक मनाने जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक छोटी नाव से लोग नदी पार कर रहे थे तभी नाव असंतुलित होकर पलट गई. नाव के नाविकों ने किसी तरह 6 बच्चों को बाहर निकला जबकि 3 बच्चें पानी की तेज धारा में बह गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव घाट से कुछ ही दूर गई थी कि तेज धारा में संतुलन खो दिया और नदी में पलट गई. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों के हल्ला करने पर नदी घाट से मछुआरों की मदद से 6 को बाहर निकाला गया. अभी एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर लापता बच्चों की तलाश कर रही हैं.
हादसे के बाद नये साल की खुशियां मातम में बदल गई हैं. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का बुरा हाल है. हालांकि, बिहार में हुए कई नाव हादसे के बाद इन सब मौकों पर नदी में नाव चलाने की अनुमति नहीं होती है. ऐसे में एक बार फिर प्रशासन पर सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे हैं.