जयराम ठाकुर आज संभालेंगे हिमाचल की कमान
शिमला: जयराम ठाकुर आज हिमचाल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री तथा कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे होगा.
हिमाचल प्रदेश की नई सरकार में मंत्रियों के नाम और उनकी संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। ठाकुर हिमाचल के दूसरे सबसे बड़े जिले मंडी से हैं और करीब 54 साल बाद इस जिले से कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। बीजेपी ने इस बार जिले में चौंकाने वाला प्रदर्शन किया और यहां की 10 विधानसभा सीटों में से नौ पर जीत हासिल की।
भगवा पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे रहे प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हार जाने से इस पद के लिये दावे का विकल्प खुल गया था। इससे पहले मंगलवार को ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल और मंगल पांडेय के साथ बैठक की। पांडेय राज्य के पार्टी प्रभारी हैं।