गुजरात में फिर विजय रूपाणी को कमान

गुजरात में फिर विजय रूपाणी को कमान
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

गांधीनगर : विजय रुपाणी गुजरात के फिर से मुख्यमंत्री होंगे। गांधीनगर में भाजपा विधायक दल की शुक्रवार को हुई बैठक में उन्हें नेता चुना गया। वहीं हिमाचल प्रदेश में सीएम के नाम पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है। जयराम ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा है लेकिन प्रेम कुमार धूमल का गुट उनके नाम पर राजी नहीं है।
केंद्रीय पर्यवेक्षकों वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा महासचिव सरोज पांडे की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई, जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी 61 वर्षीय रुपाणी को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया। नितिन पटेल दोबारा उपमुख्यमंत्री होंगे। सूत्रों के अनुसार, अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को नई सरकार शपथ ग्रहण कर सकती है।

आनंदीबेन पटेल को हटाए जाने के बाद रुपाणी को पिछले साल अगस्त में राज्य की बागडोर सौंपी गई थी। रुपाणी जैन समुदाय से आते हैं जिसकी गुजरात में आबादी करीब 5 फीसदी है। पहले ऐसी अटकलें थीं कि चुनाव में कम सीटें आने की वजह से रुपाणी की जगह किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन पार्टी हाईकमान ने रूपाणी पर ही भरोसा जताया।

रुपाणी की चुनौतियां
– पाटीदार आरक्षण आंदोलन को शांत कर पटेलों को फिर से अपने पाले में लाना
– किसानों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में पार्टी की पैठ बढ़ाना
– हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी की तिकड़ी से निपटना
– 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की सीटों को बरकरार रखना

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.