बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना

बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बकोरिया में पुलिस मुठभेड़ को लेकर सरकार को घेरा है़  श्री मरांडी ने कहा कि सरकार से लोग उम्मीद करते हैं कि न्याय मिलेगा, लेकिन सरकार ही गुंडागर्दी पर उतर आयी है़ बकोरिया कांड को  लेकर थानेदार हरिश पाठक का जो बयान आया है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी़ 12 लोगों को फर्जी मुठभेड़ में मार दिया गया़  बकोरिया में नरसंहार हुआ है़ इस मामले की जांच सीटिंग जज से करायी जाये़ श्री मरांडी गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़

उन्होंने कहा कि इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है़ जब-जब जांच आगे बढ़ती है, तो अफसरों का तबादला कर दिया जाता है़ निष्पक्षता से जांच करनेवाले अफसर हटा दिये जाते है़ं  अब तो सोचना पड़ेगा कि सरकारी सुरक्षा रखें या न रखे़ं  सरकार की सुरक्षा लेने में डर लगता है़

उन्होंने कहा कि बुंडू में दलित बच्चे रूपेश स्वांशी की हत्या कर दी गयी़  आज तक डीएसपी पर कार्रवाई नहीं हुई़  पारसनाथ में मोतीलाल बास्की को मार दिया गया़  पिछले दिनों तोपचांची में पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस इंस्पेक्टर उमेश कच्छप को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया.

जामताड़ा में निहाज अंसारी को मार दिया गया़  फर्जी नक्सली बता कर सरेंडर कराने के मामले की आज तक जांच नहीं हुई़   योगेंद्र साव को जेल भेज दिया गया, लेकिन चुनाव आयोग के कहने के बाद भी एडीजी अनुराग गुप्ता पर कार्रवाई नहीं हुई़  सरकार सारे मामले मेें लीपापोती कर रही है़  मौके पर प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह, राजीव रंजन मिश्रा और संतोष कुमार भी मौजूद थे़

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.