भागवत कथा में शांति और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग: डॉ. रमन सिंह

भागवत कथा में शांति और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग: डॉ. रमन सिंह
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में शांति और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग हमें भागवत कथा से मिल सकता है। विद्वान, संत-महात्माओं के प्रेरक और अनमोल विचारों से मानव समाज को सच्चाई और अच्छाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिलती है। मुख्यमंत्री आज कोरिया जिले के चिरमिरी (गोदरीपारा) में श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ उत्सव में बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा-देश और दुनिया में सुख-शांति के लिए श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ जैसे कार्यक्रम जरूर होने चाहिए। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर भागवत कथा वाचक आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद ग्रहण किया और सभी लोगों के साथ बैठक उनका प्रवचन भी सुना। डॉ. रमन सिंह ने लोगों से कहा – मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, श्रम और खेल मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले, राज्यसभा सांसद डॉ. भूषणलाल जांगड़े, वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह, विधायक मनेन्द्रगढ़ श्री श्याम बिहारी जायसवाल, महापौर नगर निगम चिरमिरी श्री के. डोमरू रेड्डी सहित जिले के अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु नागरिक उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.