राजधानी रांची में जल्द शुरू होगी साइकिल शेयरिंग योजना
रांची: साइकिल शेयरिंग योजना के लिए नगर विकास विभाग द्वारा निकाले गये टेंडर में चार्टेड स्पीड को का काम दिया गया है. पहले चरण में 11.50 वर्ग किमी साइकिल की सवारी की जा सकेगी. जिसके लिए 120 साइकिल स्टेशन बनाये जायेंगे. हर 300 मीटर पर एक साइकिल स्टेशन बनेगा. यानी यदि आप कहीं से साइकिल भाड़े पर लेते हैं, तो गंतव्य तक पहुंचेन के बाद नजदीक के साइकिल स्टैंड में उसे छोड़ देना होगा. एक घंटे के लिए पांच रुपये किराये पर साइकिल उपलब्ध होगी. साइकिल इस्तेमाल करने वालों के लिए एक हजार रुपये में मेंबरशिप कार्ड मिलेगा. इसके बाद ही साइकिल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
वित्त विभाग की मंजूरी के लिए भेजी गयी संचिका : रांची में निविदा फाइनल होने के बाद वित्त विभाग की मंजूरी के लिए संचिका भेजी गयी है. पीपीपी मोड पर साइकिल शेयरिंग सिस्टम आरंभ किया जा रहा है. बताया गया कि जमशेदपुर, देवघव, चास व धनबाद के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसके बाद वहां भी टेंडर कर साइकिल शेयरिंग सिस्टम आरंभ किया जायेगा.
शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने में बाधा बन रहे 172 लोगों को पुलिस ने भेजा नोटिस
रांची: राजधानी की यातायात व्यवस्था सुधारने में बाधा बन रहे विभिन्न थाना क्षेत्र के 172 लोगों को पुलिस ने नोटिस भेजा है. जिन लोगाें को नोटिस भेजा गया है, उनमें अपनी दुकानों के आगे वाहन लगानेवाले और सड़क के किनारे अवैध रूप से दुकानें लगानेवाले लोग शामिल हैं. पुलिस ने 10 दिसंबर को 129 लोगों को नोटिस भेजा है, जबकि 11 दिसंबर को 43 लोगों को नोटिस भेजा गया है. अब पुलिस इन लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पुलिस सेक्शन-34 के तहत न्यायालय में प्रस्ताव समर्पित करेगी.