बिटक्वाइन की कीमत दस लाख रुपये के पार, बना रिकार्ड
लंदन। क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमत 15 हजार डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई है। एक दिन के भीतर ही इसमें 3,000 डॉलर (करीब 1.94 लाख रुपये) की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम चार बजे अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 15,242.99 डॉलर (करीब 9.84 लाख रुपये) पहुंच गई थी।
हफ्ते भर के अंदर इसकी कीमत 50 फीसद से ज्यादा बढ़ी है। अमेरिकी वायदा बाजार में बिटक्वाइन को मंजूरी दिए जाने की संभावना के बाद इसमें यह तेजी आई है। बिटक्वाइन मूल रूप से एक इनक्रिप्टेड सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल इंटरनेट की दुनिया में आभासी मुद्रा की तरह किया जाता है।
इस मुद्रा को किसी देश के किसी केंद्रीय बैंक ने स्वीकृति नहीं दी है। इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी। तब से इसकी कीमत बढ़ती जा रही है। किसी समय केवल कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर से जुड़े लोगों के बीच चलने वाली यह मुद्रा इस बीच तेजी से पारंपरिक निवेशकों के बीच भी लोकप्रिय हो रही है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने निवेशकों को इसमें पैसा लगाने से कई बार चेताया है। उसका कहना है कि इसमें निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।