नगर व आवास विभाग में इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक छात्रों को मिलेगी नौकरी

नगर व आवास विभाग में इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक छात्रों को मिलेगी नौकरी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची : झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक में आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में चैक डैम निर्माण सहित ग्रेट इंडिया टेलेंट फाउंडेशन की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया है.
–  धनबाद में प्रस्तावित  collectorate Building  कार्य की कुल लागत राशि 33,94,00,000/- रूपये (तैंतीस करोड़ चैरानबे लाख रू.) की योजना की प्रशासानिक स्वीकृति

– – महान भारत प्रतिभा संस्थान (Great India Talent Foundation)  को रांची जिलान्तर्गत अंचल बुण्डु में 62.26 एकड़ गैर -मजरूआ खास भूमि Cultural-cum-Educational Complex, Residential School, Goshala, International School, Community Hall and Akshaya Patra Centralized Kitchen की स्थापना हेतु उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी

– नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत झारखण्ड राज्य के अभियंत्रण महाविद्यालय एवं पोलिटेकनिक संस्थानों से उतीर्ण डिप्लोमाधारी अभियंताओं की कैम्पस सलेक्शन/चयन समिति द्वारा नियुक्ति करने की स्वीकृति

– श्री सरफराज हसन काजमी, सेवानिवृत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पीठासीन पदाधिकारी, औद्योगिक न्यायाधिकरण, रांची के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति

– Global Investors Summit, 2017 के क्रम में राज्य में आधारभूत संरचना क्षेत्र अन्तर्गत निवेश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं एवं प्रावधानों के सरलीकरण एवं शिथिलीकरण करने की स्वीकृति

– A.I.B.P.  अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा I, II, III, IV तथा V के तहत् स्वीकृत चेकडैम निर्माण की योजनाओं को पूर्ण करने हेतु ACA मद में अप्राप्त राशि 40.74 करोड़ का व्यय राज्य योजना मद से करने की स्वीकृति प्रदान की गयी

– रांची में आयोजित ग्लोबल ईंवेस्टर सम्मिट (मोमेंटम झारखण्ड)-2017 को सफल बनाने हेतु मंत्रिपरिषद् द्वारा स्वीकृति प्राप्त मीडिया प्लान की राशि कुल 40,55,22,000/- ( चालीस करोड़ पचपन लाख बाईस हजार) रूपये मात्र झारखण्ड आकस्मिकता निधि से अग्रिम राशि प्राप्त करने की स्वीकृति

–  राज्य के सरकारी सेवकों के स्थानान्तरण/पदस्थापन  संबंधी नीति एवं प्रक्रिया के परिमार्जन हेतु झारखण्ड कार्यपालिका नियमावली-2000 में संशोधन की स्वीकृति

– चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में विभिन्न उपकरणों, सामग्रियों के क्रय, सुरक्षा व्यय एवं निर्माण कार्य हेतु झारखण्ड आकस्मिकता निधि से कुल रू. 25,00,00,000/- (पचीस करोड़ रूपये) मात्र अग्रिम के रूप में स्वीकृत करने की स्वीकृति

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.