खेलों को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इन्दौर में चार दिवसीय राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा के समापन समारोह में कहा कि मध्यप्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिये राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहायता भी उपलब्ध करायी जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिये लगातार कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में पदक जीतने वाले श्री रवि बारोड़ और सुश्री रानी राणा को एक-एक लाख रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी तथा नौकरी देने पर भी विचार किया जायेगा।
श्री चौहान ने राष्ट्रीय स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहलवानों को पुरस्कार वितरित किये। उन्होंने ओलम्पियन श्री सुशील पहलवान, सुश्री साक्षी मलिक, राष्ट्रीय स्पर्धा में पदक जीतने वाले श्री रवि बारोड़ और सुश्री रानी राणा का स्वागत किया। मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ.मोहन यादव ने स्पर्धा के लिये राज्य सरकार द्वारा दिये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष तथा विधायक श्री रमेश मेंदोला, मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष तथा विधायक डॉ. मोहन यादव, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया मौजूद थे।