अरुणाचल प्रदेश : भारत-चीन सीमा पर आए भूकंप के तीव्र झटके
नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर शनिवार की सुबह 4.04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 आंकी गई है. फिलहाल इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान के समाचार नहीं मिले हैं.
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगा रही हैं कि इस भूकंप से कहीं किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं हुआ है. चूंकि भूकंप का केंद्र भारत-चीन सीमा था, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से पूरी जांच की जा रही है. भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप सुबह 4 बजकर, 4 मिनट पर आया था. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
इस साल के शुरू में भी इस इलाके में भूकंप आया था. 4 जनवरी को आए भूकंप का केंद्र राज्य के कुरंग कुमेय जिले में था. भूकंप का झटका बीती देर रात एक बजकर बीस मिनट पर महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी.