बिहार : आज रात से ट्रकों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम
पटना : खनिज नियमावली व पथ परिवहन व सुरक्षा विधेयक के विरोध में बुधवार की मध्य रात्रि से ट्रकों का चक्का जाम रहेगा. राज्य भर के ट्रक मालिक व चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. बिहार राज्य मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन व विभिन्न जिलों के ट्रक एसोसिएशन के आह्वान पर ट्रक मालिक हड़ताल पर रहेंगे.
बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि खनिज नियमावली 2017 में बनाये गये नियम से ट्रक चलाना मुश्किल हो गया है. सरकार के नये दमनकारी कानून से ट्रक चालक पूरी तरह बेकार हो जायेंगे. मंगलवार को फेडरेशन ने बैठक कर सभी जिलों में हड़ताल को लेकर रणनीति बनायी. उन्होंने बताया कि हड़ताल में आवश्यक सेवा बाधित नहीं होगी.
दुकानों को बंद रखने का आह्वान: 25 नवंबर को पेट्रोलियम टैंकर एसोसिएशन, गैस ढोनेवाले वाहनों, बिल्डर्स एसोसएशन, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स से सभी व्यावसायिक दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि खनिज नियमावली 2017, पथ परिवहन व सुरक्षा विधेयक 2017, निबंधन शुल्क में बढ़ोतरी सरकार वापस ले. इस संबंध में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री को ज्ञापन पहले सौंपा गया है.