शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में 50 हजार नियुक्तियां शीघ्र : रघुवर दास
धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को धनबाद में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. पीके राय मेमोरियल कॉलेज में बननेवाला सात मंजिला भवन व इंडोर स्टेडियम का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में जल्द ही 50 हजार नियुक्तियां होगी. उन्होंने कहा : आजादी के बाद से राज्य में मात्र 82 कॉलेज और आठ विश्वविद्यालय थे. हमारे कार्यकाल में 53 कॉलेज और चार विश्वविद्यालय खोले गये. उन्होंने दावा किया कि राज्य में उग्रवाद दिसंबर तक समाप्त हो जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय दो माह के अंदर क्रियाशील होगा. वर्ष 2020 तक इसका भवन बन कर तैयार हो जायेगा. इसके लिए 348.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है. विवि के अंतर्गत दो जिले बोकारो और धनबाद के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज आयेंगे.
अलग से सचिव की नियुक्ति : सीएम ने कहा : झारखंड शिक्षा का केंद्र बने, इसके लिए उच्च शिक्षा के लिए अलग से सचिव की नियुक्ति की गयी. 40 साल में झारखंड में मात्र तीन मेडिकल कॉलेज थे.
उनके 1000 दिन के कार्यकाल में तीन नये मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गयी. दो माह में तीन अन्य मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे.
ये थे मौजूद : मंच पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, सांसद पीएन सिंह, रवींद्र पांडेय, राजकिशोर महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, अरुप चटर्जी, फूलचंद मंडल, ढुलू महतो, नगर विकास सचिव अमित खरे, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, कुलपति डॉ रमेश शरण, बीबीएमकेयू के कार्यकारी कुलपति डॉ डीके सिंह आदि मौजूद थे.