मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के प्रदेश में प्रथम आगमन पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों की आज मुख्यमंत्री निवास में समीक्षा की। समीक्षा में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह और पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. शुक्ला तथा अन्य वरिष्ट अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री को बताया गया कि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का 10 नवम्बर को प्रदेश में प्रथम आगमन भोपाल में होगा। श्री कोविंद लाल परेड ग्राउण्ड में आयोजित कबीर महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्थानीय जी.टी.बी. कॉम्पलेक्स पार्क में वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राष्ट्रपति प्रशासन अकादमी में जवाहरलाल नेहरू नेशनल साँईस, मैथेमेटिक्स एन्ड एन्वायरनमेंट प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति रात्रि विश्राम भोपाल करेंगे। 11 नवम्बर को प्रात: राष्ट्रपति अमरकंटक जायेंगे और वहां नर्मदा मंदिर में दर्शन करेंगे। राष्ट्रपति इंदिरा गाँधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी के द्धित्तीय दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद अमरकंटक से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

समीक्षा के अवसर पर प्रमुख सचिव राजभवन श्री एम. मोहनराव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक बर्णवाल, श्री एस.के. मिश्रा, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण श्री आशीष उपाध्याय, प्रमुख सचिव परिवहन श्री एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव श्री विवेक शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री हरिरंजन राव, आयुक्त नगरीय विकास एवं पर्यावरण श्री विवेक अग्रवाल, आयुक्त परिवहन श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.