प्लेसमेंट व प्रमाणपत्र नहीं मिले तो प्रशिक्षण का क्या मतलब
रांची : दीनदयाल अंत्योदय योजना व नेशनल अर्बन लाइवली हुड मिशन द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास योजनाओं का मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा से समीक्षा की. नगर निगम सभागार में कौशल प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ हुई समीक्षा बैठक में मेयर ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद जब प्लेसमेंट और प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है, तो प्रशिक्षण का क्या मतलब है.
उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही कौशल विकास योजनाओं को धरातल पर नहीं लाया जा रहा है. योजनाएं विफल करने की साजिश की जा रही है. अगर यही हाल रहा, तो वह राज्य और केंद्र सरकार को इसकी जानकारी देेंगी. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को गुमराह नहीं किया जाये. यह तो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की बात है.
इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा, उसपर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर विकास कुमार आदि मौजूद थे.
(साभार : प्रभात खबर)