जन संवाद में पहुंचा मामला, हटाये गये गुमला एसपी

जन संवाद में पहुंचा मामला, हटाये गये गुमला एसपी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची : गुमला के चैनपुर से अपहृत नाबालिग छात्रा की बरामदगी नहीं होने और आरोपियों की गिरफ्तारी में कोताही बरतने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वहां के एसपी चंदन कुमार झा को जन संवाद में फटकार लगायी. मंगलवार सुबह आयोजित जन संवाद में मुख्यमंत्री ने एसपी को कहा कि आपको किसने आइपीएस बना दिया. इसके बाद शाम को चंदन कुमार झा को गुमला एसपी के पद से हटा दिया. उन्हें सीआइडी एसपी बनाया गया है. जमशेदपुर के रेल एसपी अंशुमन कुमार को गुमला एसपी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जमशेदपुर के सिटी एसपी प्रशांत आनंद को जमशेदपुर रेल एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

दूसरी बार अगवा किया गया है छात्रा को, दुष्कर्म भी : गुमला के चैनपुर में नौवीं की एक छात्रा को अपराधियों ने दूसरी बार अगवा कर लिया है. पहली बार गांव के ही अनवर खान अपने एक साथी के साथ दो सितंबर को छात्रा काे अगवा कर जंगल में ले गया था. उसके साथ दुष्कर्म किया. परिजन खुद जंगल गये और छात्रा को घर ले आये थे. मामले को लेकर चार सितंबर को चैनपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी.

इसी बीच 26 अक्तूबर को आरोपियों ने फिर से छात्रा का अपहरण कर लिया. पुलिस इसके बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. छात्रा को भी मुक्त नहीं कराया जा सका है. मामले को लेकर जन संवाद में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुमला एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि तीन-चार दिन में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा. छात्रा की बरामदगी और अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी.

आपको किसने आइपीएस बना दिया !
जन संवाद में मुख्यमंत्री ने गुमला के एसपी चंदन कुमार झा को कहा कि आपको किसने आइपीएस बना दिया. आपके इंस्पेक्टर और डीएसपी क्या करते हैं. वर्दी का लिहाज रखना चाहिए. काम के प्रति जिम्मेवार होना चाहिए. अपहरणकर्ता का लोकेशन दिल्ली में मिलने की सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बताया गया कि छात्रा का अपहरण दूसरी बार हुआ है. पहली बार गांव का ही रहनेवाला दो बच्चे का बाप अनवर खान अपने एक साथी के साथ दो सितंबर 2017 को अपहरण कर जंगल में ले गया था.

चैनपुर थाना प्रभारी निलंबित, एसआइटी गठित
नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने के कारण चैनपुर के थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी को डीआइजी ने निलंबित कर दिया है. डीएसपी भूपेंद्र राउत के नेतृत्व में दो एसआइटी गठित की गयी है. एक टीम लड़की की बरामदगी के लिए राज्य से बाहर चली गयी है. दूसरी टीम गुमला में छापेमारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक लड़की की बरामदगी या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. मामले में सीएम के एक्शन के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रांची रेंज डीआइजी मंगलवार को गुमला पहुंचे.

(साभार : प्रभात खबर )

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.