वाकिंग स्ट्रीट नहीं बनेगी रांची मेन रोड़ : रघुवर दास
रांची : रांची में मेन रोड (अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक) में शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक गाड़ियों के प्रवेश पर रोक और वाकिंग स्ट्रीट बनाने के प्रस्ताव को रघुवर दास सरकार ने खारिज कर दिया. मुख्यमंत्री आवास की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, 15 नवंबर से संध्या 5:00 बजे से सुजाता चौक से लेकर फिरायालाल चौक तक वाहन नहीं चलेंगे, इस संबंध में यह स्पष्ट करना है कि माननीय मुख्यमंत्री ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है तथा ना ही इस प्रकार का कोई प्रस्ताव विचाराधीन है.
साथ ही, यह भी स्पष्ट करना है कि केवल और केवल 31 अक्टूबर 2017 को प्रातः राष्ट्रीय एकता दौड़ जो सैनिक बाजार से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक होगी के दौरान अर्थात उस दौड़ के दौरान कोई वाहन फिरायालाल चौक की ओर सुजाता चौक की ओर से नहीं आएगा.
मुख्यमंत्री रघुवर दास के जमशेदपुर सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक में दिये गये निर्देश के अनुसार कहा गया था कि रांची में मेन रोड (अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक) में शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक गाड़ियों का प्रवेश नहीं होगा. नयी व्यवस्था 15 नवंबर से शुरू होगी.
बताया गया था कि मुख्यमंत्री ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और पर्यावरण की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है. मीडिया में चली खबर के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा : शाम पांच से रात 10 बजे तक रांची में अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक और जमशेदपुर में बिष्टुपुर के गोपाल मैदान चौक से लेकर लाइट सिग्नल चौक तक गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी. इस दौरान लोग पैदल ही आना-जाना करेंगे.