राबड़ी आवास पर रही छठ महापर्व की धूम
पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर छठ पर्व मनाया जा रहा है. बुधवार को खरना के अवसर पर वहां आम व खास लोगों का तांता लगा रहा. राबड़ी देवी ने दस सरर्कुलर रोड स्थित आवास पर खरना का पूजा करने के बाद आंगतुकों को तिलक लगाया. घर में राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद के पुत्र-पुत्री, नाति-नतिनी सहित सभी परिजन छठ महापर्व की पूजा की तैयारी में उत्साहपूर्वक जुटे थे. तिलक लगाने के बाद खरना का प्रसाद वितरण का कार्य शुरू हुआ. लालू प्रसाद ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं, आवासीय कर्मियों तक को पूछ-पूछकर प्रसाद खिलाया.
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि छठ महापर्व भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है. छठी मैया की कृपा से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. यह प्रकृति की पूजा है. प्रकृति में सूर्य से ही सभी संचालित होते हैं. ऋतु परिवर्तन और दिन-रात होता है. मेरी मनोकामना है कि सभी की मनोकामनाएं पूरी हों. वहीं इस मौके पर विधायक तेजप्रताप यादव और राजद नेता निरंजन कुमार पप्पू व नंदु यादव सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया.