मुख्यमंत्री ने की राज्योत्सव की तैयारियों की समीक्षा
रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में राज्योत्सव 2017 की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एक नवम्बर से पांच नवम्बर तक नया रायपुर में पांच दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के सभी 27 जिला मुख्यालयों में तीन नवम्बर को एक दिवसीय राज्योत्सव आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नया रायपुर में एक नवम्बर को उपराष्ट्रपति श्री एम. वैकेंया नायडू राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद पांच नवम्बर को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने आज की बैठक में अधिकारियों को राज्योत्सव की तैयारियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राज्योत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा और विभिन्न विभागों का स्टाल भी लगाया जाएगा। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, संस्कृति विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, रायपुर के कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।