प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन और वाटर स्पोर्टस को मिलेगा बढ़ावा

प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन और वाटर स्पोर्टस को मिलेगा बढ़ावा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समक्ष आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन और वाटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा निजी क्षेत्र की चार अलग-अलग कंपनियों के साथ लायसेंस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। ये कम्पनियां इन क्षेत्रों के विकास के लिए कुल 68 करोड़ 25 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश करेंगी। पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री संतोष बाफना, उपाध्यक्ष श्री केदार गुप्ता, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड तथा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव श्री संतोष मिश्रा इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कम्पनियों का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुम्बई की कम्पनी एम.एम.पी. (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के साथ राजधानी रायपुर स्थित विवेकानंद सरोवर (बूढ़ातालाब) में वाटर स्पोर्टस को विकसित करने के लिए 12 करोड़ रूपए के पूंजी निवेश और कोरबा जिले के माचाडोली में हसदोबांगो बांध में वाटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिए 15 करोड़ रूपए के पंूजी निवेश करेगी। ई.सी.एच.टी. कॉगलोमिरेट प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद धमतरी के पंडित रविशंकर शुक्ल जलाशय (गंगरेल) में वाटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश और रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम निसदा में समोदा बैराज में और महासमुंद जिले के ग्राम मोडेना, नांदगांव में वाटर स्पोर्टस के बढ़ावा देने के लिए 15 करोड़ रूपए का पंूजी निवेश तथा मुम्बई की एक्यूब आर्किटेक्टस कम्पनी महासमुंद जिले के शहीद वीर नारायण सिंह जलाशय (कोडार डेम) में वाटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिए 6.25 करोड़ रूपए का पंूजी निवेश करेगी। इन सभी कम्पनियों के लाइसेंस की अवधि तीस वर्ष होगी। प्रदेश में होम स्टे की सुविधा विकसित करने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा चेन्नई की मेसर्स इनास्रा टेक्नालाजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ दो वर्ष की अवधि के लिए लायसेंस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की ओर से छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री एम.टी. नन्दी और संबंधित कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने लायसेंस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। चेन्नई की कम्पनी राज्य में आने वाले पर्यटकों को पारम्परिक होटल में ठहरने की सुविधा के विकल्प के रूप में ‘‘होम स्टे’’ का विकल्प देगी। इस कम्पनी द्वारा ेजंल्रपसंण्बवउ वेबसाईट पर पर्यटकों को होटल की सुविधा उपलब्ध कराती है। यह एजेंसी होम स्टे के लिए स्वयं लोगों से सम्पर्क कर इच्छुक पर्यटकों का होम स्टे के लिए रजिस्ट्रेशन और बुकिंग करेगी। छत्तीसगढ़ में आने वाले पर्यटकों को स्थानीय लोगों के साथ रहने और यहां की संस्कृति को बेहतर तरीके से जानने और समझने का अवसर मिलेगा। एजेंसी स्थानीय लोगों को पर्यटकों को अपने घरों में रहने की सुविधा देने के लिए जागरूक भी करेगी। इससे स्थानीय लोगों को अतिरिक्त आय हो सकेगी। वाटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने वाली कम्पनियां निर्धारित स्थलों पर वाटर स्पोर्टस के लिए जरूरी अधोसंरचना विकसित करने के साथ रेस्टोरेंट की सुविधा भी विकसित करेगी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.