नीतीश कुमार ने दहेज लौटानेवाले परिवार को दी बधाई
आरा (भोजपुर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प और प्रभात खबर द्वारा दिये जा रहे संदेश से प्रेरित होकर कौरा मिडिल स्कूल के रिटायर्ड हेडमास्टर हरेंद्र सिंह ने दहेज की राशि लड़की वालों को लौटा दी थी़
इस खबर को प्रभात खबर ने 15 अक्तूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था़ इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दहेज विरोधी अभियान में भूमिका निभाने के लिए कौरा मिडिल स्कूल के रिटायर्ड हेडमास्टर हरेंद्र सिंह के मोबाइल पर फोन किया और इस नेक कार्य के लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन भी इस मामले में सक्रिय हो गया है.
डीएम संजीव कुमार के निर्देश पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा भी परिवार से संपर्क साधा गया है. वहीं, एसपी अवकाश कुमार ने भी रिटायर्ड हेडमास्टर से बात कर उन्हें बधाई दी. आरा नगर निगम की मेयर प्रियम देवी व उनके पति पूर्व मेयर सुनील कुमार ने भी बधाई दी है. जिला प्रशासन के द्वारा दहेज लौटाये जाने के फैसले पर हेडमास्टर हरेंद्र सिंह के परिवार को सम्मानित भी किया जायेगा.