सीएम फडणवीस को लगा झटका, गोद लिए गांव में बीजेपी की हार
फेटरी : महाराष्ट्र में 3700 जगहों पर हुए ग्राम पंचायत के चुनावों में बीजेपी को कई जगहों पर झटका लगा है. मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए गए गांव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी हार गया वहीं दूसरी तरफ कई जगहों में उसे बढ़त भी मिली है.
मुख्यमंत्री ने विदर्भ के जिस फेटरी गांव को गोद लिया था वहां पर पंचायत चुनाव में कांग्रेस एनसीपी की उम्मीदवार धनश्री ढोमणे सरपंच चुनाव जीतीं. वहीं नागपुर के प्रभारी मिनिस्टर के गोद लिए गांव में भी बीजेपी को शिकस्त मिली.
नागपुर के प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के गोद लिए गांव में बीजेपी हार गई. यहां कांग्रेस के सुनील गंगाराम धुपपचारे ने सुरादेवी गांव सरपंच का चुनाव जीता.
इसके साथ ही कई कैबिनेट मंत्रियों के इलाके में भी बीजेपी का परफॉरमेंस काफी कमजोर रही. महाराष्ट्र के दिग्गज मंत्री सुधीर मुंगुंटीवार के जिले से चंद्रपुर में कांग्रेस ने 52 में से 27 सीटें जीत लीं. पुणे के इंदापुर तहसील की 26 में से 18 सीटें कांग्रेस की झोली में गई.