झारखंड की प्रगति में हम सहभागिता के लिए तैयार : जापान

झारखंड की प्रगति में हम सहभागिता के लिए तैयार : जापान
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची : जापान के ओसाका शहर में आयोजित रोड शो में उद्यमियों ने कहा कि आनेवाला समय झारखंड का है और वे  झारखंड की प्रगति में सहभागी बनने को तैयार हैं. जापान दौरे के तीसरे व अंतिम दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओसाका में रोड शो किया. उद्यमियों से वन टू वन भेंट कर निवेश की अपील की. उन्होंने विभिन्न औद्योगिक संगठनों से मुलाकात की. औद्योगिक संगठनों ने झारखंड में निवेश पर सहमति जतायी है. खासकर फार्मास्युटिकल  कंपनियों ने. मुख्यमंत्री समेत राज्य के वरिष्ठ अधिकारी जापान से 14 अक्तूबर को नयी दिल्ली लौट आयेंगे.

कृषि व सोशल सेक्टर में करें निवेश : मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने ओसाका शहर में जापान के बिजनेस और औद्योगिक समुदाय को संबोधित करते हुए झारखंड के विकास में विशेषकर सोशल सेक्टर व कृषि में विशेष सहभागिता की अपील की.  मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और जापान के बीच केवल आर्थिक रिश्ता नहीं, बल्कि हमारी जड़ें सांस्कृतिक परंपराओं को लेकर गहरी जुड़ी हुई हैं.

बौद्ध धर्म की जड़ें आज जापान में हैं, तो इसका उत्स भारत में है. जापान हो या भारत पूर्व का दर्शन कर्म पर आधारित है. जापान की संघर्षशीलता और भारत दार्शनिक भाव बोध मिलकर विश्व को धम्म का संदेश दे सकते हैं.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुक इस्ट की पॉलिसी और मेक इन इंडिया की नीति अपनायी है.  प्रधानमंत्री के सपनों को झारखंड सरकार साकार कर रही है. झारखंड प्राकृतिक संपदाओं से संपन्न राज्य है.  धरती पर अनुपम सौंदर्य बिखरा हुआ है. सीधे सरल मेहनती लोग इसकी पूंजी हैं. नॉलेज और खेल में युवा विश्व भर में जाने जाते हैं. स्किल और प्रशिक्षण में आर्थिक निवेश में सहभागिता की जरूरत है. सीएम ने कहा कि  मोमेंटम झारखंड में जापान सहभागी देश के रूप में हमारे साथ रहा है. उन्होंने  जिट्रो, जिका, एमइटीआइ  से झारखंड के आधारभूत संरचना में  विकास में सहयोग देने की अपील की.  मुख्यमंत्री की अपील पर जापान की फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने झारखंड में निवेश और प्रशिक्षण देने पर सहमति दी है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *