प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य के ग्यारह लाख गरीब परिवारों को मिलेंगे मकान: डॉ. रमन सिंह

प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य के ग्यारह लाख गरीब परिवारों को मिलेंगे मकान: डॉ. रमन सिंह
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास को एक नई दिशा दी है। श्री मोदी ने देश के एक-एक गांव और एक-एक गरीब की बेहतरी के लिए चिंता करते हुए कई ऐसी योजनाओं की शुरूआत की है, जिनके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं था।

मुख्यमंत्री आज दोपहर जिला मुख्यालय रायगढ़ और जिला महासमुंद के ग्राम गड़बेड़ा (विकासखंड पिथौरा) में प्रदेश व्यापी बोनस तिहार के अवसर पर विशाल जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. सिंह ने आज के बोनस तिहार के कार्यक्रमों में रायगढ़ और महासमुंद जिले के कुल एक लाख 61 हजार 530 किसानों को 312 करोड़ रूपए का धान बोनस ऑन लाइन वितरित किया। इनमें से रायगढ़ जिले के 68 हजार 763 किसानों को 127 करोड़ 97 लाख रूपए और महासमुंद जिले के 92 हजार 767 किसानों को 184 करोड़ रूपए का बोनस मिला।

डॉ. रमन सिंह ने बोनस तिहार में हजारों की संख्या में आए किसानों, ग्रामीणों और आम नागरिकों को संबोधित करते हुए राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा – प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में अगले पांच साल में वर्ष 2022 तक ग्यारह लाख गरीब और आवास विहीन परिवारों को पक्के मकान दिए जाएंगे।

अकेले रायगढ़ जिले में 40 हजार परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 36 लाख गरीब परिवारों की महिलाआंे को प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन और डबल बर्नर चूल्हा वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में आयोजित बोनस तिहार में जिले के 68 लाख 763 किसानों को 127 करोड़ 97 लाख रूपए का धान बोनस लैपटाप के जरिये ऑन लाइन वितरित किया। डॉ. सिंह ने वहां जिले के विकास के लिए 92 करोड़ 50 लाख रूपए के 43 निर्माण कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इनमें से लगभग 18 करोड़ 40 लाख रूपए के पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 74 करोड़ 35 लाख रूपए के 32 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के तहत रायगढ़ जिले के सात हजार 451 हितग्राहियों को पांच करोड़ 79 लाख रूपए की सामग्री और अनुदान राशि का भी वितरण किया। उन्होंने बोनस तिहार में किसानों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की छह नई शाखाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ भोजन भी किया।

उन्होंने इसके साथ ही राज्य की एक हजार 333 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के लिए माइक्रो एटीएम सेवा के प्रथम चरण का शुभारंभ करते हुए दो जिलों-रायगढ़ और जशपुर की 97 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम की सौगात दी। बोनस तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों अपेक्स बैंक की छह नई शाखाओं का रायगढ़ जिले के खरसिया, सारंगढ़, बरमकेला और धरमजयगढ़ तथा जिला जशपुर के पत्थलगांव और जशपुरनगर में शुभारंभ हुआ।

रायगढ़ और महासमुंद जिले के बोनस तिहारों की विशाल जनसभाओं में मुख्यमंत्री ने केन्द्र और राज्य की किसान हितैषी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि खेती-किसानी के विकास और किसानों के जीवन में खुशहाली आने पर ही देश और राज्य का विकास होगा। उन्होंने कहा – इस बार छत्तीसगढ़ में कमजोर मानसून के कारण 96 तहसीलों में सूखे के हालात बने। राज्य सरकार ने किसानों के हित में कई कदम उठाए।

डॉ. सिंह ने कहा – सूखा पीड़ित किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी. ) 6-4 के तहत फसल क्षति का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए सर्वेक्षण के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिए गए है। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा और धान का बोनस तो उन्हें दिया ही जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेतिहर मजदूरों को मनरेगा के तहत एक सौ दिनों के स्थान पर अब 200 दिनों का रोजगार दिया जाएगा। डॉ. सिंह ने हाल ही में राज्य के कुछ इलाकों में हुई बारिश को देखते हुए कहा कि इससे किसानों को कुछ राहत तो मिली है, फिर भी प्रदेश सरकार उन्हें सूखे की वजह से जो नुकसान हुआ है, उसे देखते हुए किसानों की मदद के लिए तत्पर है।

बोनस तिहार में रायगढ़ के औद्योगिक विकास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा – रायगढ़ को हरित शहर (ग्रीन सिटी) के रूप में विकसित किया जाएगा और वहां हाइटेक बस स्टैंड भी बनवाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने रायगढ़ जिले में सड़कों सहित अन्य अधोसंरचनाओं के विकास में आयी तेजी का भी उल्लेख किया। उन्होंने ने रायगढ़ जिले में चह रही बेटी बचाए-बेटी पढ़ाओं योजना के क्रियान्वन की प्रशंसा करते हुए इसे एक बड़ी चुनौती भी बताया और कहा कि सबके सहयोग से जिले में योजना को लक्ष्य तक पहुंचने में जरूर कामयाबी मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में अब किसी भी गरीब परिवारों को इलाज के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा येाजना के तहत राज्य सरकार ने प्रत्येक परिवार के लिए निःशुल्क इलाज की वार्षिक सुविधा को 30 हजार रूपए से बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दिया है।

उन्होंने ग्राम गड़बेड़ा के बोनस तिहार में महासमुंद जिले के लिए 212 करोड़ रूपए लागत के 58 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इनमें 62 करोड़ 45 लाख रुपए के 20 पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण और 149 करोड़ 31 लाख रुपए के 38 नए निर्माण कार्याें का भूमिपूजन और शिलान्यास शामिल हैं। रायगढ़ के बोनस तिहार में मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय, प्रदेश सरकार के गृह, जेल, और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, संसदीय सचिव श्रीमती सुनीती राठिया, विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल और विधायक श्रीमती केरा बाई मनहर, रायगढ़ की महापौर सुश्री मधु बाई सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के साथ महासमुंद जिले के बोनस तिहार में गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, लोकसभा सांसद श्री चन्दूलाल साहू, संसदीय सचिव और बसना की विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, खल्लारी के विधायक चुन्नीलाल साहू, महासमुंद के विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष श्री पुरन्दर मिश्रा, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर पाडे और अन्य अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.