बोनस तिहार: किसानों के हर सुख-दुःख में सहभागी है छत्तीसगढ़ सरकार

बोनस तिहार: किसानों के हर सुख-दुःख में सहभागी है छत्तीसगढ़ सरकार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज गरियाबंद जिले में आयोजित बोनस तिहार में जिले के 48 हजार 883 किसानों को 73 करोड़ 49 लाख रूपए बोनस का वितरण किया। मुख्यमंत्री द्वारा कम्प्यूटर में एक क्लिक करने के साथ ही किसानों के खातों में बोनस राशि का ट्रांसफर हो गया।

मुख्यमंत्री ने बोनस राशि वितरण के साथ ही 229 करोड़ के 49 विकास कार्याें का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हर सुख-दुख में सहभागी है, उन्हें किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। अभी किसानों को धान का बोनस दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जहां सूखे की स्थिति है, वहां सर्वें करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत सहायता दी जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमित किसानों को बीमा राशि का लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बोनस तिहार में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा – कि गरियाबंद अब विकसित जिला का स्वरूप ले रहा है। यहां सभी शासकीय कार्यालय खुल चुके हैं। नये भवनों का निर्माण हो चुका है। अब गरियाबंद के लोगों को रायपुर का चक्कर लगाना नहीं पड़ता। सारे निर्णय अब गरियाबंद में ही लिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा किसानों के पसीने की एक-एक बूंद से फसल तैयार होती है। उनकी मेहनत का लाभ देने के लिए सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ ही बोनस का वितरण कर रही है। वर्ष 2016 में बेचे गए धान का बोनस अभी दिया जा रहा है और इस साल जो धान खरीदेंगे उसका बोनस हम अगले साल अप्रैल में वितरित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की भलाई के लिए सर्वाधिक योजनाएं छत्तीसगढ़ में ही संचालित की जा रही है। एक समय था जब किसानों को 15 प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण मिलता था। इसे हमने शून्य प्रतिशत कर दिया है। छत्तीसगढ़ में किसानों को साढ़े सात हजार यूनिट निःशुल्क बिजली दे रहेे हैं।सौर सुजला योजना के तहत सोलर सिंचाई पम्प की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रूपए होती है, लेकिन हम किसानों को केवल 8 हजार से 10 हजार रूपए में दे रहे हैं। अकेले गरियाबंद जिले में एक हजार से ज्यादा किसानों को सोलर सिंचाई पम्प का वितरण किया गया है, जो अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और मुझे 11 नये जिलों के निर्माण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज इन जिलों मंे विकास तेजी से हो रहा है। यह प्रशासनिक विकेन्द्रीयकरण के कारण ही संभव हुआ है। आज गरियाबंद जिले के विकास को देखकर संतुष्टि मिलती है। यहां का कलेक्टोरेट भवन रायपुर से भी बेहतर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गरियाबंद जिले में एक हजार से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया गया है।

अब तक गरियाबंद जिले में सात हजार से ज्यादा घरों में गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 लाख आवासहीन परिवारों को आवास दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पांच सौ बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से छात्राओं की शिक्षा का प्रतिशत बढ़ा हैं।

पहले 50 से 55 प्रतिशत बालिकाएं ही स्कूल जा पाती थी, लेकिन साइकिल की सुविधा हो जाने से बालिकाओं का स्कूल जाने का प्रतिशत 98 हो गया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अक्टूबर 2018 तक प्रदेश के शत-प्रतिशत घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। गरियाबंद जिले के भी सभी घरों मंे बिजली पहुुंच जाएगी और इन घरों में निःशुल्क एल.डी. बल्ब भी दिए जाएंगे।

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा गरियाबंद जिले की प्रभारी श्रीमती रमशीला साहू, लोकसभा सांसद श्री चन्दूलाल साहू, विधायक श्री संतोष उपाध्याय और जिला पंचायत गरियाबंद की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और किसान हजारों की संख्या में उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *