‘शाह मामले में पीएम की परीक्षा अब’ : शिवानंद तिवारी

‘शाह मामले में पीएम की परीक्षा अब’ : शिवानंद तिवारी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असली परीक्षा अब होने वाली है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि न खाउंगा और नहीं खाने दूंगा. उनके इस संकल्प की अब असली परीक्षा अमित शाह के मामले में होनी है. टेंपल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के मालिक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह हैं.

यह कंपनी 2014 तक घाटे में चल रही थी. दिल्ली में मोदी जी की सरकार बनने के बाद 2014-15 में पहली बार इस कंपनी ने 18728 रुपये मुनाफा दिखाया. यह मुनाफा सिर्फ पचास हजार की पूंजी से हासिल हुआ है. राजद नेता ने कहा कि 2015-16 में चमत्कार होता है और जय शाह की यह कंपनी 80.5 करोड़ की हो जाती है.

इस कंपनी के साथ कई चमत्कार होता है. बगैर किसी जमानत के मुकेश अंबानी के करीबी के संबंधी की कंपनी इसको 15.78 करोड़ का कर्ज  दे देती है. फिर अचानक यह कंपनी बंद हो जाती है. बताया गया कि कंपनी को घाटा लग रहा है.

1.4 करोड़ का घाटा भी दिखाया गया. जब यह सब उजागर हुआ तब सफाई देने कंपनी के मालिक जय अमित शाह सामने नहीं आये, बल्कि मोदी सरकार के काबिल माने जाने वाले मंत्री पीयूष गोयल ने कंपनी की ओर से सफाई दी. उन्होंने कहा कि राजद प्रधानमंत्री से  इस कंपनी की जांच की मांग करता है. जिस तत्परता से लालू प्रसाद और उनके परिवार के विरुद्ध विभिन्न जांच एजेंसियां जांच कर रही है, उनको जय अमित शाह की कंपनी की जांच पर भी लगायी जाये.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.