देवघर विस सीट पर दावा करेगा जदयू : रामसेवक
देवघर; देवघर विधानसभा की सीट पर जदयू ने एनडीए के गठबंधन में रहते जीत दर्ज की है. यह जदयू की परंपरागत सीट है. अगले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जदयू दावा करेगा.
उक्त बातें जदयू के झारखंड प्रभारी सह बिहार विधानसभा के सचेतक राम सेवक सिंह ने कही. शहर के सावित्री कॉम्प्लेक्स में प्रभात खबर से बातचीत में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि देवघर विधानसभा की सीट पर विधानसभा चुनाव के समय दावा किया जायेगा. यहां जदयू का पहला दावा बनता है. एनडीए में वापसी हुई है. हमलोग पहले भी साथ थे.
यूपीए में दम घुट रहा था. राजद नेताओं पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे. जदयू भ्रष्टाचार से समझौता नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ तालमेल कर बिहार व झारखंड में विकास के काम को आगे बढ़ाया जायेगा. संताल में पार्टी को मजबूत किया जायेगा. इसके लिए सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. सभी को तीन माह का समय दिया गया है. काम नहीं करनेवाले हटेंगे. दूसरे को मौका दिया जायेगा. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, प्रांतीय सह प्रभारी अरुण कुमार सिंह, देवघर जिला प्रभारी श्रवण कुमार, जिलाध्यक्ष सतीश दास आदि मौजूद थे.