लालू प्रसाद यादव बिहार के रॉबर्ट वाड्रा : सुशील मोदी
दरभंगा : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार के रॉबर्ट वाड्रा हैं. लालू यादव घोटाला कर बेनामी संपत्ति बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये.
मंत्री, विधान पार्षद बनाने के लिए कई लोगों से जमीन तो लिखवाये ही, राकेश रंजन व मो शमीम को एमएलसी बनाने के लिए उनकी जमीन का अपने बेटे के नाम से वसीयतनामा भी बनवा लिया.
कुल मिला कर कहा जाये, तो लालू यादव ने बबूल का पेड़ रोपा, तो वे आम कहां से पायेंगे. वे खुद तो फंसे ही हैं, पूरे परिवार को भी फंसा चुके हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दरभंगा परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजद व कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधा.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दामाद को लूटने की पूरी छूट दे दी थी. वहीं, राजद सुप्रीमो खुद ही एक से एक कारनामे करते गये, जिसका खामियाजा उन्हें पूरे परिवार के साथ भुगतना पड़ेगा. मोदी ने कहा कि भाजपा में वंशवाद नहीं चलता है.
वहीं, कांग्रेस व राजद वंश व परिवारवाद पर टिकी हैं. कहा कि वंश के आधार पर किसी पार्टी की कमान सौंपनी नहीं चाहिए. बल्कि हरेक पार्टी में योग्य व कर्मठ व्यक्ति होते हैं. योग्यता के आधार पर ही पार्टी की कमान सौंपी जानी चाहिए. इससे पार्टी के साथ देश का भी भला होगा.
(साभार : प्रभात खबर)