मुख्य सचिव ने लिया राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा
रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर से पांच नवम्बर तक राज्योत्सव का आयोजन नया रायपुर में किया जाएगा। राज्योत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने आज यहां नया रायपुर में राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने राज्योत्सव के मुख्य कार्यक्रम स्थल एवं वहां लगाए जा रहे विभिन्न विभागीय स्टालों का अवलोकन किया एवं अधिकारियों को सभी तैयारियां शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने राज्योत्सव स्थल के अवलोकन के पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के अनावरण, जंगल सफारी के लोकार्पण एवं एकात्म पथ के शुभारंभ को लेकर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर.पी. मंडल, ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुनील कुजूर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री बी.एल. शरण, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) श्री आर.के. सिंह, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला, वन विभाग के सचिव श्री अतुल कुमार शुक्ला, रायपुर संभाग के कमिश्नर श्री ब्रजेश चन्द्र मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।