भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू
पटना : बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज से पटना सिटी में शुरू हो गयी. प्रदेश में नयी सरकार बनने के बाद पहली बार पार्टी की इस बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में 800 से ज्यादा नेता हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राधामोहन सिंह. पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी. भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय. साथ ही बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार और नंद किशोर यादव सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद हैं. मीडिया से बातचीत में राधा मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा संगठन की मजबूती और देश में पार्टी की मजबूती के लिए यह बैठक कर रही है. वहीं बिहार सरकार में मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए लोकसभा चुनाव को लेकर 40 सीटों पर अपनी तैयारी कर रहा है.
पार्टी नेताओं को कहना है कि इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र को सदस्य आत्मसात करेंगे. इसमें कार्यकर्ताओं को प्रत्यक्ष रूप से जोड़ा जायेगा. हालांकि, कहा जा रहा है कि यह पार्टी की ओर से मुख्य तौर पर 2019 की रणनीति पर विचार करने के लिये इसका आयोजन किया गया है. बैठक में प्रधानमंत्री की साढ़े तीन वर्ष की कल्याणकारी नीतियों को गांव-गांव तक प्रसारित करने, प्रदेश के बदले राजनीतिक परिदृश्य में कार्यकर्ताओं की बढ़ी जिम्मेदारी पर विचार-विमर्श चल रहा है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सिटी के रामदेव महतो सामुदायिक भवन स्थित शहीद घसीटा राम ऑडिटोरियम में चल रही है. सभी नेता वहां पहुंच चुके हैं.
बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल प्रदेश के सात मंत्रियों के साथ प्रदेश के मंत्री, विधायक व सांसद कार्यसमिति में शामिल हो रहे हैं. कल यानी शनिवार को बैठक में राजनीतिक व आर्थिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसमें पांच सौ डेलिगेट के साथ विधानसभा स्तर के विस्तारक, विधायक व पूर्व प्रत्याशी शामिल होंगे. पार्टी की ओर से बताया गया कि 27 साल पहले पटना साहिब में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 1990 में दीवान बहादुर राधाकृष्ण जलान विद्यालय परिसर में हुई थी. बैठक में शामिल होने वाले पदाधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था बाल लीला गुरुद्वारा, एनआरआई गेस्ट हाउस व साधन धाम समेत अन्य जगहों पर की गयी है. इसके लिए विभूतियों के नाम पर सैकड़ों तोरण द्वार बनाये गये हैं.