हनीप्रीत से पुलिस उगलवाएगी 50 राज

हनीप्रीत से पुलिस उगलवाएगी 50 राज
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पंचकूला । डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की राजदार हनीप्रीत अब पंचकूला पुलिस की गिरफ्त में है। हनीप्रीत को गिरफ्तार करके चंडीमंदिर थाने में रखा गया है। हनीप्रीत से लगातार पूछताछ जारी है। लगभग 50 ऐसे अहम सवाल हैं जिनका जवाब पंचकूला पुलिस हनीप्रीत से लेना चाहती है। पुलिस ने सवालों की पूरी लिस्ट तैयार कर रखी है। जिस तरह हनीप्रीत के जवाब मिलेंगे, उसी प्रकार पुलिस की कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

हनीप्रीत से पुलिस 25 अगस्त से लेकर 3 अक्टूबर तक के एक-एक दिन का हिसाब लेने में जुटी हुई है। पुलिस के सामने हनीप्रीत लगातार खुद और गुरमीत राम को बेकसूर बताने में लगी हुई है। हरियाणा पुलिस की वरिष्ठ महिला अफसर हनीप्रीत से सवाल पूछ रहीं हैं लेकिन हनीप्रीत केवल एक ही रट लगा रही है कि मैं कुछ नहीं जानती। पुलिस की सख्ती के आगे भी हनीप्रीत डर नहीं रही है।

दंगा भड़काने की साजिश रचने का आरोप हनीप्रीत पर है। हालांकि हनीप्रीत 25 अगस्त को कोर्ट परिसर में राम रहीम के साथ थी लेकिन पुलिस रिमांड के दौरान विभिन्न आरोपियों ने खुलासा किया था कि हनीप्रीत के कहने पर ही उन्होंने पंचकूला में आगजनी एवं दंगे किए थे। हनीप्रीत से रिमांड के दौरान यदि कोई और लीड पुलिस को मिली, तो उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला, डीसीपी मनबीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी चंडीमंदिर थाने पहुंचे। एएस चावला ने हनीप्रीत से कुछ सवाल पूछे हैं लेकिन कोई संतोषजनक जवाब हनीप्रीत द्वारा नहीं दिया गया।

पुलिस को चाहिए इनका जवाब

1. 25 अगस्त को पंचकूला में दंगे और आगजनी के लिए साजिश में उसके अलावा ओर कितने लोग शामिल थे।
2. दंगों के लिए कितना पैसा मुहैया करवाया गया।
3. यह पैसा किसके जरिए कहां-कहां पर बंटवाया गया।
4. 25 अगस्त को वह कहां रुकी और उसके बाद 38 दिनों तक उसे किसने और कहां पर संरक्षण दिया।
5. न्यूज चैनल के संवाददाता तक वह कैसे और किसके जरिए पहुंची।
6. डेरा प्रमुख के काफिले में कौन से एनआरआइ थे।
7. काफिले में आई गाडिय़ों में आगजनी के लिए सामान के बारे में उसे जानकारी थी तो उसने किसी को क्यों नहीं बताया?
8. डेरे से संबंधित विभिन्न गतिविधियों पर पूछताछ की जाएगी।
9. कंकालों के बारे में जानकारी जुटाएंगे।
10. साधुओं को नपुंसक बनाने के बारे में पूछताछ की जाएगी।
11. सबूतों के आधार पर कई सवाल पूछे जा रहे हैं।
12. साथ ही उसके मोबाइल एवं सामान के गायब होने के बाद पूछताछ की जा रही है।

 

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *