CBI के सामने आज पेश नहीं होंगे तेजस्वी

CBI के सामने आज पेश नहीं होंगे तेजस्वी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना : रेलवे होटल टेंडर अनियमितता मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज सीबीआइ के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे. इस मामले में सीबीआइ ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए क्रमश: 25 सितंबर और 26 सितंबर को दिल्ली तलब किया था. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव के वकील ने सीबीआइ से पूछताछ के लिए दो हफ्ते का और वक्त देने की मांग की है.

25 को पेश नहीं हुए लालू, मांगा दो हफ्ते का वक्त
रेलवे होटल घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सोमवार को सीबीआइ के सामने पेश नहीं हुए. उनके वकील सीबीआइ मुख्यालय पहुंचे और पूछताछ के लिए दो हफ्ते का वक्त देने की मांग की. वहीं सीबीआइ का कहना है कि उनकी इस अपील पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही पूछताछ के लिए फिर से समन भेजा जायेगा.

लालू के खिलाफ पुख्ता सबूत
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में राजद सुप्रीमो के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं, इसलिए वे पूछताछ से बचने की कोशिश कर रहे हैं. संभावना है कि अब दशहरा के बाद ही लालू को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. इस मामले में लालू प्रसाद को पहले 11 सितंबर को और तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन दोनों ने अपरिहार्य कारणों से सीबीआइ से कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया था. जिसके बाद दोनों को दोबारा 25 सितंबर व 26 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया था.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.