मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किया महानाट्य के कलाकारों को सम्मानित

मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किया महानाट्य के कलाकारों को सम्मानित
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : अंत्योदय और एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उनके जीवन पर केन्द्रित महानाट्य ‘गाथा पंडित दीनदयाल’ लाईट एवं साउण्ड शो का मंचन आज रात यहां मेडिकल कॉलेज के सभागार में किया गया।

कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने की। मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने नाटक के समापन पर कलाकारों को मंच पर सम्मानित किया। डॉ. सिंह और श्री अग्रवाल सहित सभी अतिथियों ने महानाट्य के प्रारंभ होने के पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नाटक का मंचन नागपुर की ‘प्रयास बहुउद्देशीय संस्था’ के कलाकारों ने किया।

इस महानाट्य के मुख्य मार्गदर्शक श्री जयप्रकाश गुप्ता और आकल्पक श्री शक्ति सिंह ठाकुर थे। जनसंपर्क विभाग के संचालक सह संयुक्त सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, सहित अनेक विधायक, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.