न्यायाधीशों ने पढ़ाया पुलिस को कानून का पाठ
सीधी:आज रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्ही पी एस चौहान एवं एल डी बैरासी, एडीजे प्रथम श्रेणी राजेश सिंह, एडीजे मनोज तिवारी एवं डीपीओ मदन मोहन सिंह एजी पी सुरेन्द्र द्विवेदी एवं जी पी सूर्यकान्त पाण्डेय ए जी पी चन्द्रकान्त अवधिया उपस्थित रहे सभी के द्वारा अपनें अपनें न्यायिक वक्तब्य रखे गये एडीजे बैरासी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के संबन्ध में विधिक प्रावधानों के संबन्ध में चर्चा की गई साथ पास्को एक्ट के नियमों एवं विधानों के बारें में बतलाया गया.
श्री पटेल द्वारा किशोर अधिनियमो के बारें में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई साथ ही पुलिस द्वारा की जानें वाली विवेचना में होनें वाली त्रुटियों को चिन्हित किया गया. सभागार में उपस्थित पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने अतिथिगणों का स्वागत पुस्तके भेंट कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता ब्ही पी एस चौहान द्वारा न्यायालयीन विभिन्न बैधानिक प्रावधानों एवं न्यायालयीन कार्य प्रणाली के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदाय किये है विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम के में एसडीओपी चुरहट अमर सिंह , कुसमी थाना प्रभारी के अलावा नगर निरीक्षक अनिल उपाध्याय के विेशेष सहयोग से कार्यक्रम को सफल पूर्वक सम्पन्न कराया गया.