बिहार में बह रही है भ्रष्टाचार की नदी : तेजस्वी यादव
पटना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य में भ्रष्टाचार की नदी बह रही है. इस भ्रष्टाचार की प्रवाह इतनी तेज है कि बड़े-बड़े घोटाले बांध तोड़ रहे हैं. कल ही 828 करोड़ की लागत से भागलपुर के कहलगांव में बना नहर बांध टूट गया.
जल संसाधन विभाग राज्य में भ्रष्टाचार का गढ़ और लूट का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है. सीएम की सरपरस्ती में जल संसाधन विभाग में बाढ़ कटाव, बाढ़ राहत में लगातार घोटाले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नैतिकता की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नीतीश कुमार जल संसाधन विभाग में हो रहे घोटालों पर कोई संज्ञान क्यों नहीं लेते?