मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने किया सरपंचों और सरकारी कर्मचारियों का सम्मान
रायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर आज रायपुर जिले के ग्राम केन्द्री (विकासखंड- अभनपुर) में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में जिले के पांच सरपंचों और छह सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने सरपंचों और शासकीय कर्मचारियों को स्वच्छ भारत मिशन में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्य शासन की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट कर बधाई दी।
मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित सरपंचों में रायपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत केन्द्री की सरपंच श्रीमती अंजनी सिन्हा, ग्राम पंचायत दोदेखुर्द (विकासखंड-धरसींवा)की सरपंच श्रीमती अम्मी रेड्डी, ग्राम पंचायत रायखेड़ा (विकासखंड-तिल्दा) के सरपंच श्री खिलावन शर्मा तथा ग्राम पंचायत छतौद (विकासखंड-तिल्दा) की सरपंच श्रीमती स्वाती वर्मा ग्राम पंचायत खमतराई (विकासखंड-आरंग) की सरपंच श्रीमती मालती लहरी शामिल हैं।
उनके अलावा ग्राम पंचायत मंदिर हसौद (विकासखंड-आरंग )के सचिव श्री घनश्याम विधोडे और स्वच्छ भारत मिशन में जन-जागरण के लिए विकासखण्ड-धरसींवा की ब्लाक समन्वयक सुश्री नीरा साहू, ग्राम पंचायत टेमरी के स्वच्छता चैम्पियन श्री भोजराम साहू तथा स्वच्छता चैम्पियन श्री मोहम्मद इकबाल और विकासखण्ड-आरंग के ग्राम पंचायत मोखला की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री अहिल्या चन्द्राकर को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत और पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय सहित शासन-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।