मोदी के जन्मदिन पर शाह एवं रघुवर ने लगाया झाड़ू

मोदी के जन्मदिन पर शाह एवं रघुवर ने लगाया झाड़ू
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर को सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए दोनों नेताओं ने यहां स्वयं झाडू लगाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर शाह ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वप्न को पूरा करने का प्रण प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है. इसी कड़ी में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री का मानना है कि बिना जन आंदोलन बनाये केवल सरकारी आयोजन से स्वच्छता हासिल नहीं की जा सकती है. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता को जन आंदोलन बना दिया है. इसका असर भी दिखने लगा है.

शाह आज अरगोड़ा मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी उद्यान तथा तालाब के जीर्णोद्धार के शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. अमित शाह ने कहा कि झारखंड सरकार ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के पाठ्यक्रम में स्वच्छता का संस्कार पाठ्यपुस्तक की शुरुआत की है, जो बहुत ही अच्छी पहल है. इससे बचपन से ही बच्चों के मन में स्वच्छता के प्रति जागरुकता आयेगी.

अमित शाह ने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित किया है. उनके जन्मदिन को हमारे देशवासी देशभर में सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं. नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान गरीबों के उत्थान के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्वच्छता के मिशन में झारखंड सरकार बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. स्वच्छता से ना केवल बीमारियां दूर रहती हैं, बल्कि लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा उठता है. उन्होंने स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया के क्षेत्र में तालाब का जीर्णोद्धार किया जायेगा, वहां कोई मॉल नहीं बनेगा. इसके अलावा नये उद्यान से आसपास के लोगों को अच्छी आबोहवा मिलेगी और बच्चों को खेलने का स्थान भी मिलेगा.

उन्होंने कहा कि एक ओर जहां संसार के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा होती है, वहीं नये भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आज जन्मदिन है. पूरा झारखंड उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता है ताकि वह इसी प्रकार आगे भी देश की सेवा कर सकें. इससे पूर्व अमित शाह और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सफाई अभियान के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और झाडू लगायी. इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया.

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, शिक्षा मंत्री नीरा यादव महापौर आशा लकड़ा समेत बड़ी संख्या में सांसद, विधायक और गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *