सीबीआइ करेगी प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच
गुरुग्राम: पीड़ित परिजनों से लेकर देश के करोड़ों लोगों की भावना को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शुक्रवार को प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की घोषणा कर दी। घोषणा करने से पहले माता-पिता का दर्द सुनकर मुख्यमंत्री की आंखें भर आईं। उन्होंने पीड़ित पिता के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि इस घटना ने उन्हें भी अंदर तक हिला दिया है। सीबीआइ जांच में घटना की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।
गत सप्ताह शुक्रवार को सोहना रोड गांव भोंडसी के नजदीक स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की स्कूल के ही बाथरूम में गला रेतकर हत्या कर दी गई। पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे और लगभग पांच मिनट बाद ही सीबीआइ से जांच कराने की घोषणा कर दी। इससे पहले उन्होंने पीड़ित पिता वरुणचंद ठाकुर से बात की। हत्याकांड की जानकारी लेने के दौरान दो बार उनकी आंखें भर आईं।
ठाकुर ने कहा कि उनका बेटा दुनिया से चला गया, वह दोबारा लौटकर नहीं आ सकता है। दूसरा बच्चा दुनिया से इस तरह न जाए, इसके लिए घटना की तह में जाना जरूरी है। सीबीआइ जांच होने से सभी स्कूलों के प्रबंधन में डर पैदा होगा। जब डर होगा फिर वे सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे। यदि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होता तो प्रद्युम्न दुनिया से नहीं जाता। मुख्यमंत्री ने प्रद्युम्न की मां ज्योति ठाकुर से भी मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उनके साथ सांसद प्रभात झा, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ¨सह एवं विधायक तेजपाल तंवर भी उपस्थित थे।
तीन महीने स्कूल के प्रशासक रहेंगे डीसी
परिजनों को सांत्वना देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना स्कूल में सुरक्षा को लेकर बरती गई लापरवाही की वजह से हुई है। इसे देखते हुए अगले तीन महीने तक स्कूल के प्रशासक की जिम्मेदारी जिला उपायुक्त के पास रहेगी। स्कूल कब से खुलेगा या नहीं, यह प्रशासक तय करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल में बहुत ही जघन्य अपराध हुआ है। इस अपराध से देश के सभी अभिभावक ¨चतित हैं। आगे से ऐसी घटना न हो इसके लिए सभी स्कूलों में सुरक्षा के ऊपर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों की गिरफ्तारी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआइ जांच में जिस जिस स्तर पर लापरवाही है, सब सामने आ जाएगा।