डेरा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन शुरू, भारी सुरक्षाबल मौजूद

डेरा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन शुरू, भारी सुरक्षाबल मौजूद
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में तलाशी अभियान शुरू चुका है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में तलाशी अभियान चल रहा है.

तलाशी अभियान को 10 भागों में बांटा गया है. इस अभियान के लिए एसपी रैंक के अधिकारियों की 10 टीमें बनाई गई हैं. राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बल, आरएएफ़ के जवान, बम निरोधी दस्ता, दंगा निरोधी बल और दमकल की गाड़ियां भी अंदर गई हैं.

इसके अलावा सेना की 4 टुकड़ियों को रिज़र्व रखा गया है. ड्रोन से डेरे की निगरानी की जा रही है. बैंक के 100 कर्मचारी भी डेरे के अंदर हैं. राजस्व विभाग की टीमें भी अंदर जाएंगी. ताला तोड़ने वाले भी अंदर ले जाए गए हैं.

जेसीबी मशीनें भी पहुंची हैं. पूरे तलाशी अभियान की वीडियोग्राफ़ी की जा रही है. इसके लिए 50 वीडियोग्राफर पहुंचे हैं. डेरे का कैम्पस करीब 700 एकड़ का है इसलिए इस तलाशी अभियान में काफ़ी समय लग सकता है. डेरा सुरक्षाकर्मियों के पास 30 से ज़्यादा लाइसेंसी हथियार हैं. पूरे तलाशी अभियान की सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी.

रेप केस में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम का साम्राज्य कैसा है किस तरह उसने सिरसा के नज़दीक शहर के अंदर एक शहर बसा रखा है, जहां सिनेमाहॉल, मॉल, स्कूल और यहां तक कि रिसॉर्ट भी हैं. दो साध्वियों के रेप के केस में 20 साल की सज़ा होने के बाद भी सिरसा के आसपास के गांवों में कई सारे लोग अभी भी मानते हैं कि गुरमीत राम रहीम ग़लत नहीं हैं, उन्हें फंसाया गया है. गुरमीत सिंह के कई भक्तों के आंखों में अंधविश्वास का पर्दा डला हुआ है वो कोर्ट के फ़ैसले से भी नहीं जागे हैं.

डेरा सच्चा सौदा का प्रभारी गिरफ्तार

पंजाब के बठिंडा के सलबतपुरा में डेरा सच्चा सौदा के प्रभारी ज़ोरा सिंह को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ देशद्रोह और दूसरी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद बठिंडा में हिंसा भड़काने वालों में ज़ोरा सिंह का भी नाम है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *