दो दिवसीय शिक्षक दिवस समारोह आज से, राज्यपाल करेंगी उदघाटन

दो दिवसीय शिक्षक दिवस समारोह आज से, राज्यपाल करेंगी उदघाटन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
रांची: दो दिवसीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम चार सितंबर से शुरू होगा. कार्यक्रम का उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. कार्यक्रम का आयोजन खेलगांव के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा. चार सितंबर को राज्य स्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन किया गया है. इसमें जिला स्तर पर चयनित शिक्षक भाग लेंगे.

शिक्षकों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, 100 मीटर दौड़, एकल गायन, समूह गायन, विज्ञान प्रदर्शनी, पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज व अन्य प्रतियोगताओं का आयोजन होगा. शिक्षक समागम में जिला स्तर पर चयनित 2500 शिक्षक भाग लेंगे.

राज्य में पहली बार राज्य स्तर पर शिक्षक समागम का आयोजन किया गया है. समागम में भाग लेनेवाले शिक्षकों को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे. प्रतियोगिता में अव्वल रहे शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा. पांच सितंबर को शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगे. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.