रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन 6 सितंबर को संभालेंगी कार्यभार

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन 6 सितंबर को संभालेंगी कार्यभार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट में फेरबदल के बाद कई मंत्री आज कामकाज संभालेंगे, लेकिन देश की नई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन छह सितंबर को कार्यभार संभालेंगी. फिलहाल रक्षा मंत्रालय संभाल रहे अरुण जेटली रक्षामंत्री के रुप में जापान के दौरे पर गए हैं. इसलिए जेटली के जापान से आने के बाद ही निर्मला सीतारामन को रक्षा मंत्रालय सौंपा जाएगा.

जेटली रविवार रात जापान रवाना हो गए, जहां वह अपने जापानी समकक्ष से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी इस माह भारत की यात्रा पर आ रहे हैं.

सीतारमन को प्रमोशन देकर राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. निर्मला सीतारमन अभी तक वाणिज्य मंत्रालय संभाल रहीं थीं. अब वाणिज्य मंत्रालय का भार सुरेश प्रभु को दिया गया है. इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमन देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री होंगी. इंदिरा गांधी के पास साल 1975 और 1980-82 के बीच रक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार था.

मोदी मंत्रिमंडल के रविवार को हुए फेरबदल में उसके सहयोगी दल शिवसेना, जनता दल (युनाइटेड) और नए सहयोगी एआईएडीएमके को शामिल नहीं किया गया है. अब मोदी मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या 76 हो गई है. इसमें 28 कैबिनेट, 11 स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री और 37 राज्य मंत्री शामिल हैं.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.