निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए ’’निवेश सलाहकार परिषद’’ का होगा गठन
रायपुर :प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ’’निवेश सलाहकार परिषद’’ (इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी काउंसिल) का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 14वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह काउंसिल राज्य में व्यावसायिक और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वातावरण का निर्माण करेगी। जिससे प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़े।
मुख्यमंत्री ने बैठक में ’’जनमत’’ नीति निर्माण में जनभागीदारी वेबसाईट लांच की। इस वेबसाईट के माध्यम से छत्तीसगढ़ में उद्योग से संबंधित नीति बनाने के पहले राज्य सरकार जनता की सलाह लेगी। बैठक में उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल, श्रम मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन.बैजेन्द्र कुमार, कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रानिक्स विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर.पी. मण्डल, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, खनिज विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री गणेश शंकर मिश्रा, राजस्व विभाग के सचिव श्री एन.के. खाखा, खाद्य विभाग की सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, वाणिज्य उद्योग विभाग के सचिव श्री आशीष भट्ट, नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डॉ. रोहित यादव, आयुक्त नगर निवेश श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, उद्योग विभाग की संचालक श्रीमती अलरमेल मंगई डी, छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री सुनील मिश्रा सहित भारतीय उद्योग परिसंघ की छत्तीसगढ़ इकाई, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित थे।