पटना से आनंद विहार के लिए 12 अक्तूबर से स्पेशल ट्रेन

पटना से आनंद विहार के लिए 12 अक्तूबर से स्पेशल ट्रेन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना : अक्तूबर महीने में त्योहार व पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने नयी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पटना जंक्शन से आनंद विहार के लिए 12 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चलेगी. इसका नाम पूजा स्पेशल ट्रेन है.

गाड़ी संख्या 02365 पटना–आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 12, 15, 22, 29 अक्तूबर एवं 2, 5 व 9 नवंबर को पटना से 20:30 बजे चल कर 21:15 बजे आरा, 22:10 बजे बक्सर, 2 बजे मुगलसराय, 4:50 बजे इलाहाबाद, 7:25 बजे कानपुर रुकते हुए अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02366 ट्रेन 13, 16, 23, 30 अक्तूबर एवं 3, 6 तथा 10 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 18:45 चल कर निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए 12:30 बजे पटना पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, सामान्य श्रेणी के आठ एवं दो कोच सहित 15 कोच लगेंगे.

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 12873/12874 हटिया–आनंद विहार टर्मिनल स्वर्ण जयंती एक्स का ठहराव खलारी स्टेशन पर किया गया है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.