विकिलीक्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के निजी ई-मेल सार्वजनिक किए
वाॅशिंगटन :हमेशा सुर्खियों में रहने वाले विकीलीक्स ने अब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के निजी राज खोल दिये है। दावा किया गया है कि विकीलीक्स ने ओबामा के उन सभी ई मेल को सार्वजनिक किया है, जिसकी जानकारी स्वयं उनके पास ही सीमित थी, लेकिन अब विकीलीक्स ने ई मेल सार्वजनिक किये है। बताया गया है सार्वजनिक किये गये ई मेल में गोपनीय दस्तावेज भी है, जो अमेरिकी सुरक्षा से जुड़े हुये है।
हालांकि इस मामले में अभी अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों ने ज्यादा कुछ कहा नहीं है, लेकिन अधिकारियों का यह जरूर कहना है कि यह सब रूस की साइबर साजिश हो सकती है। फिलहाल अमेरिकी खुफिया व सुरक्षा अधिकारियों ने मामले की खोज करने की जानकारी दी है।
बता दें कि ओबामा के निजी ई मेल ऐसे समय सार्वजनिक करने का दावा किया जा रहा है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होना है। यदि ऐसा हुआ है तो चुनाव में ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी को परेशानी आ सकती है। गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार है।