बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म, आज से काम पर लौटेंगे

बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म, आज से काम पर लौटेंगे
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची: बिजली विभाग में कार्यरत मानव दिवस कर्मियों की 107 दिनों से चली आ रही हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. राज्य ऊर्जा विकास निगम के कार्यालय परिसर में हुई बैठक में चार बिंदुअों पर सहमति बनने के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी. बैठक की अध्यक्षता एमडी नितिन मदन कुलकर्णी कर रहे थे.
एमडी के अलावा बैठक में एमडी राहुल पुरवार, महाप्रबंधक मानव संसाधन राजीव रंजन, क्रार्मिक के उप महाप्रबंधक गोविंद यादव के अलावा जिला श्रम विभाग के अधिकारियों के अलावा झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के अध्यक्ष भानु कुमार, महामंत्री तारकेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष अभिजीत कुमार, नईम अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में तय हुआ कि सभी मानव दिवस कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी दी जायेगी. इसमें कुशल को 339 और अकुशल को 294 रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा सभी कर्मियों को पूरा पैसा मिलेगा. वहीं, पांच लाख रुपये का बीमा दुर्घटना बीमा, गैच्यूटी, इएल व सरकारी अवकाश का लाभ मिलेगा. साथ ही कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सहमति बनी है. इस संबंध में बिजली बोर्ड की अोर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

आज से शिकायतों का निबटारा जल्दी होगा
मानव दिवस कर्मियों का हड़ताल टूट जाने के बाद से गुरुवार से शिकायतों का निबटारा जल्दी होगा. मालूम हो कि तीन हजार कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सेवा पर असर पड़ा था. उपभोक्ता की शिकायतें दूर होने में काफी वक्त लग रहा था, जिससे न सिर्फ उपभोक्ता बल्कि विभाग के अधिकारी भी परेशान थे. उधर, हड़ताल टूट जाने से संघ के सदस्यों में भी खुशी व्याप्त है. मालूम हो कि वे लोग 107 दिनों से राजभवन के समीप धरना पर बैठे हुए थे. संघ के कोषाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने कहा कि रांची सहित अासपास के इलाके में जो लोग पदस्थापित थे. वे गुरुवार से योगदान दे देंगे. वहीं,a दूर में जो लोग पदस्थापित हैं, वे संभवत गुरुवार अथवा शुक्रवार को योगदान दे देंगे.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *