एलइडी बल्ब पर कम हो जीएसटी : रघुवर

एलइडी बल्ब पर कम हो जीएसटी : रघुवर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची : नयी दिल्ली में भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का संकल्प लिया गया है. गरीबों के कल्याण के लिए झारखंड में सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है. केंद्र की लोक कल्याणकारी योजनाओं को भी धरातल पर उतारने का काम तेजी से हाे रहा है. बैठक में उन्होंने एलडी बल्ब व सूक्ष्म सिंचाई उपकरण पर निर्धारित 18% जीएसटी दर को कम करने का आग्रह किया.

खुले में शौच से मुक्त होगा राज्य : उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, एक भारत श्रेष्ठ भारत, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, इंद्रधनुष योजना, डिजिटल इंडिया, भीम एप, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में झारखंड ने उल्लेखनीय प्रगति की है.

इसी प्रकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राज्य में लिंगानुपात में गुणात्मक सुधार आया है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2018 तक झारखंड को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए सरकार संकल्पित है. लोगों तक सरकार के कार्य तेजी से पहुंचे, इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों के साथ संवाद करने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.